– जोधपुर की महिला खिलाड़ियों के नाम रही टीम चैम्पियनशिप
नारद जोधपुर। हाल ही में फलोदी में आयोजित 28वीं राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जोधपुर का दबदबा रहा। एक तरफ जहां जोधपुर के सुनील कुमार ने सीनियर वर्ग के 59 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए 160 किलो की बेंच लगाकर लगातार चौथी बार स्ट्राँग मैन ऑफ राजस्थान का खिताब जीता, तो वहीं सीनियर महिला वर्ग में जोधपुर की महिला खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
जोधपुर जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ के सचिव मनोहरसिंह सांखला ने बताया कि 15-16 सितंबर को फलोदी में 28वीं राज्य स्तरीय जूनियर, सीनियर, मास्टर महिला/पुरुष बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें पुरुष वर्ग जूनियर श्रेणी में दानिश सैफी ने अपने भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। वहीं, पुरूष वर्ग सीनियर में सुनिल कुमार तथा योगेश कुमार सैन को स्वर्ण पदक, कुलदीप सिंह परिहार को रजत पदक (अपने-अपने भार वर्ग में) मिला। संघ अध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम रहे खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों के जोधपुर आगमन पर जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ की ओर से अभिनंदन कर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
पुरूष वर्ग मास्टर
जयप्रकाश, सुनील नागौरी, पदमानंद प्रजापत, सुनिल गुजराती, डॉ. संदीप देवड़ा, बालकिशन तेजी ने स्वर्ण पदक तथा दिनेश खन्ना, विनोद कुमार शर्मा, जगदीप सिंह ने रजत पदक और संजय पंडित ने कांस्य पदक (अपने-अपने भार वर्ग में) हासिल किए।
महिला वर्ग सीनियर
चंदन कॅंवर एवं मनीषा प्रजापत ने स्वर्ण पदक तथा जागृति पंवार, पूजा गुजराती एवं नम्रता नायक ने कांस्य पदक (अपने-अपने भार वर्ग में) हासिल किए।
महिला वर्ग मास्टर
सीता देवी ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।