23 C
Jodhpur

शूटर रवि ओझा का देश के सबसे बड़े टूर्नामेंट ‘खेलो इंडिया खेलो’ में हुआ चयन

spot_img

Published:

– जोधपुर की एक अकादमी में निखरी प्रतिभा, देश के पांच चयनित खिलाड़ियों में एक है सालावास के रवि

नारद जोधपुर। शहर के निकटवर्ती सालावास गांव के रहने वाले पैरा राइफल शूटर रवि ओझा का देश के सबसे बड़े शूटिंग टूर्नामेंट खेलो इंडिया खेलो में चयन हुआ है। रवि देशभर से चुने गए पांच खिलाड़ियों में से एक है, जिसे खेलो इंडिया टूर्नामेंट में 8 से 16 दिसंबर तक भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। शहर की सनसिटी स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी के शूटर रवि ने 13 से 17 सितंबर तक डॉ. करणीसिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में जोनल पैरा शूटिंग में हिस्सा लिया था। उसमें ओझा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही 50 मीटर में 560 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहा। रवि के कोच सतपालसिंह राठौड़ ने बधाई देते हुए उसकी उपलब्धि को जोधपुर के लिए गौरव का विषय बताया। राठौड़ के अनुसार बहुत कम खिलाड़ियों को उस स्तर पर खेलने का मौका मिलता है, क्योंकि देशभर से सिर्फ पांच खिलाड़ियों का चयन इसके लिए हुआ है। वहां भी रवि के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। रवि आने वाले दिनों में देश के लिए मेडल लाएंगे, इसमें कोई संशय नहीं है।

खेलो इंडिया खेलो टूर्नामेंट से खुलेंगे और भी रास्ते

शूटर रवि ओझा का कहना है कि खेलो इंडिया खेलो टूर्नामेंट में मौका मिला है, तो वह इसमें पूर्ण लगन के साथ अपने लक्ष्य पर निशाना लगाकर मेडल लाने का प्रयास करेंगे। ये टूर्नामेंट शूटिंग के क्षेत्र में नए रास्ते खोलने वाला साबित होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। इसलिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए अडिग हूं।

Shooter Ravi Ojha selected in the country’s biggest tournament ‘Khelo India Khelo’

# Talent blossomed in an academy in Jodhpur, Ravi of Salawas is one of the five selected players of the country.

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!