23 C
Jodhpur

सुरक्षित रेल परिचालन के लिए सेफ्टी सेमिनार आयोजित

spot_img

Published:

संरक्षा व सुरक्षा तंत्र और सुदृढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा
ट्रेन शंटिंग के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश

जोधपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन की व्यवस्था और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को संरक्षा सेमिनार आयोजित किया गया।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित संरक्षा सेमिनार में रेल परिचालन से जुड़े कार्मिकों को संरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने व ड्यूटी के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि सेमिनार में संरक्षा,सुरक्षा व समय पालन,शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों,ऑल राइट सिग्नल का आदान-प्रदान,गेट कीपर के कर्तव्य,आग से बचाव व अग्नि शामक यंत्रों के उपयोग,नॉन इंटर लॉकिंग यार्ड में शंटिंग,ट्रेन परिचालन में शॉर्टकट नहीं अपनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
सेमिनार में मंडल यातायात निरीक्षकों,भगत की कोठी,जोधपुर व राइकाबाग रेलवे स्टेशनों के ट्रेन मैनेजरों,गार्डों व काउंसलरों सहित 60 रेलकर्मचारियों ने भाग लिया।

Safety seminar organized for safe railway operation

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!