23 C
Jodhpur

प्योर गोल्ड ज्वैलरी की मालकिन को लारेंस के नाम से मिली 50 लाख वसूली की धमकी

spot_img

Published:

जोधपुर। लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकी देकर पैसे मांगने का एक और मामला सामने आया है। शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हुए इस मामले में प्योर गोल्ड ज्वैलरी की मालकिन के पति ने लारेंस के नाम से 50 लाख रुपए मांगने व रूपए नहीं देने पर पत्नी को उठा ले जाने की धमकी मिलने की बात कही है।
शास्त्रीनगर निवासी सवाईसिंह जैन ने पुलिस को बताया कि उनका प्योर गोल्ड नाम से ज्वैलरी का कारोबार है। जिसकी प्रोपराईटर उनकी पत्नी डीम्पल शाह है। डिम्पल के मोबाईल पर शनिवार शाम 6 बजकर 54 मिनट पर एक वॉट्सऐप कॉल 8956137796 से आया और बताया कि वह लॉरेन्स विश्नोई का आदमी बोल रहा है। उसे 50 लाख रुपये तुरंत दो अन्यथा आपको उठा लुंगा। रुपये मेरे आदमी को दे देना। डिम्पल के फोन पर उक्त नम्बरो से बार बार काॅल आने पर मैनें बात की तो उसने रुपये वाली बात ही दोहराई। फिर फोन निरन्तर आने पर मैनें फोन रिसीव नही किया।

Pure Gold Jewelery owner received threat of extortion of Rs 50 lakh in the name of Lawrence

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!