23 C
Jodhpur

मुख्यमंत्री के आने से पहले गायब हो गए “तबादला नहीं तो वोट नहीं” लिखे पोस्टर

spot_img

Published:

जोधपुर। मुख्यमंत्री के रविवार को जोधपुर आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ था तो इधर ग्रेड थर्ड टीचर्स अपने तबादलों की राह नहीं खुलने पर विरोध दर्ज करवाने की तैयारी में। रविवार तड़के एक से दो बजे के बीच इन टीचर्स के किसी संगठन ने रातानाडा व एयरपोर्ट पर उन जगहों पर ये पोस्टर लगाए ताकि मुख्यमंत्री देख सके। सुबह होते ही जब पुलिस व प्रशासन को इन पोस्टर की जानकारी मिली, उसी समय इन्हें हटा दिया गया। हालांकि पोस्टर लगाने वाले या उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाने के साथ फोटो लेकर तड़के ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार अपराह्न करीब सवा चार बजे जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर किसी से मुलाकात नहीं की। हालांकि उनकी ओर से पहले ही तय कर दिया गया था कि स्वास्थ्य कारणों से जन सुनवाई या जन संवाद नहीं करेंगे। यही वजह है कि व्यवस्था में जुटे लोगों व मीडिया के अलावा आमजन को एयरपोर्ट में नहीं जाने दिया जा रहा था। बाद में कुछ भीड़ गहलोत के नारे लगाती हुई अंदर आ गई। भीड़ जिस गेट की ओर खड़ी थी, मुख्यमंत्री वहां से नहीं निकले। उनकी गाड़ी एयरपोर्ट के अंदर गई थी, जहां से वे सीधे सर्किट हाउस के लिए निकल गए। सर्किट हाउस पर भी किसी से मुलाकात व जन सुनवाई नहीं करने की सूचना पहले से जारी कर दी गई थी। जोधपुर में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वे आरपीएल का उद्घाटन व जोधपुर के नए बस स्टैंड के उद्घाटन सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सोमवार को जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!