महात्मा गांधी अस्पताल में पीएम केयर फंड से स्थापित किया गया है प्लांट
जोधपुर। राजस्थान के साथ ही पूरे भारत में पीएम केयर द्वारा विभिन्न राजकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए है जिनका आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से एम्स ऋषिकेश से उद्घाटन किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश को इन पीसीए प्लांट को समर्पित करने से पूर्व राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एवं स्पीकर सीपी जोशी ने राजस्थान की जनता को संबोधित करते हुए राज्य की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में बताया और इन ऑक्सीजन प्लांट्स की विस्तृत जानकारी दी। जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल में पीएम केयर द्वारा स्थापित इस प्लांट के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर अधीक्षक डॉण् राजश्री बेहराए उप अधीक्षक डाण् मंजू प्रजापतिए डॉण् योगिराज जोशीए पूर्व अधीक्षक डॉण् पीसी व्यास डॉण् कमलेश पुरोहित सहित नर्सिंग अधीक्षक नरपत सिंह व जयसिंधा सिस्टरए ऑक्सीजन प्लांट प्रभारी अरविंद अपूर्वा व ऑक्सीजन प्लांट टीमए वर्कशॉप प्रभारी चेतनराम सहित कई चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे। अधीक्षक डॉण् राजश्री बेहरा ने बताया कि ये ऑक्सीजन प्लांट टाटा कंपनी द्वारा इंस्टॉल किया गया जो 24 घंटे में 220 सिलेंडर बनाने की क्षमता का है। इससे एमजीएच की ऑक्सीजन के मामले में और अधिक आत्म निर्भरता बढ़ी है। साथ ही मरीजों को और अधिक सुविधा मिलेगी।
Related articles