जोधपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल के बाहर खड़ी कार गुरुवार तड़के धधक उठी। कार में लपटें उठती देख किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
फायरमैन प्रशांत ने बताया कि आज सुबह करीब सवा तीन बजे सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के समीप एक कार में आग लगी हुई है। ऐसे में एक फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड के वहां पहुंचने तक कार पूरी तरह से आग का गोला बन चुकी थी। हाथों हाथ प्रयास शुरू कर आग पर काबू पाया गया। आग बुझाए जाने तक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि स्टेशन के समीप बने होटल में ठहरे लोग रात को कार को सड़क किनारे पार्क कर सो गए। तड़के कार में किसी कारण से हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों के कारण आग लग गई। हमेशा व्यस्त रहने वाली इस रोड पर सुबह के समय सुनसान थी। बाद में वहां से निकल रहे किसी व्यक्ति ने कार में उठती लपटों को देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
Related articles