23 C
Jodhpur

बेजुबां जानवरों के लिए ‘दो रोटी हर घर से’ मुहिम, पोस्टर का विमोचन

spot_img

Published:

– बाबा रामदेव मेले में पहुंचने वाले जातरूओं की सेवा के लिए भी निशुल्क भंडारा

नारद जोधपुर। सड़कों पर घूमते बेजुबां जानवरों का पेट भरने की चिंता करने वालों की भी मारवाड़ में कमी नहीं है, क्योंकि यहां की अपणायत तो पूरे विश्व में विख्यात है। सदियों पहले कबीरदास जी ने भी लिखा था कि ‘चिड़ी चोच भर ले गई, नदी न घटियो नीर, धर्म किए धन न घटे कह गए दास कबीर’। इसे चरितार्थ करने में जुटी है शहर की एक संस्था, जो बेजुबां जानवरों का पेट भर सके, इसके लिए ‘दो रोटी हर घर से’ मुहिम चला रही है और ये है श्री बाबा रामदेव सेवादल मसूरिया। भादवा सुदी में लोकदेवता बाबा रामदेव मेला में देशभर से आने वाले जातरूओं की सेवा में भोजन प्रसादी के साथ अल्पाहार व चिकित्सा सेवाएं देने के साथ दो रोटी हर घर से अभियान भी चला रही है। ताकि, इंसान के साथ-साथ बेजुबां जानवरों का पेट भी भर सके। इन दो रोटी में से एक गाय तो दूसरी श्वान के लिए होगी, ताकि खुली सड़कों पर घूम रही गाय जानलेवा पॉलिथिन खाने से बचेगी। साथ ही श्वान भी भूखे नहीं रहेंगे, तो न वे इंसानों पर हमला करेंगे, न वे भूख जनित बीमारियों की चपेट में ही आएंगे।

इसी पुण्य के उद्देश्य को लेकर शुरू की गई मुहिम के पोस्टर का विमोचन किया गया राइका बाग स्थित युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभूसिंह खेतासर व समाजसेवी गोपालसिंह भलासरिया के साथ समिति के अध्यक्ष श्यामसिंह खीची ने। मुहिम के बारे में चर्चा करते हुए कहते हैं कि बेजुबां जानवरों की सेवा भी पुण्य का काम है। इसके साथ ही मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर 12वीं रोड चौराहा बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के पास एक रामरसोड़े का भी आयोजन किया। जहां रोजाना बाबा के तकरीबन एक हजार जातरूओं के लिए भोजन प्रसादी, चाय नाश्ता व चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है। यह भंडारा भादवा सुदी बीज तक अनवरत जारी रहेगा।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!