23 C
Jodhpur

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन

spot_img

Published:

नारद बालेसर। नगरपालिका क्षेत्र की कुई ईन्दा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले पांच दिन से चल रही 67 वी जिला स्तरीय 17 वर्ष एवं 19 वर्ष की जिला स्तरीय शतरंत प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हुआ । जिसमें विजेताओं को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

नगरपालिका क्षेत्र की राउमावि कुई ईन्दा में 19 सितम्बर से चल रही जोधपुर जिले की 67 वी जिला स्तरीय 17 एवं 19 आयु वर्ग के छात्र – छात्राओं की शतरंज प्रतियोगिता में पांच दिन तक रोमांचक मुकाबले हुए। जिसमें 19 वर्ष में विजेता बहनें छात्रा प्रियंका यादव और मनीषा यादव पुत्री कमलेश यादव राउमावि धीरपुरा, सुमन, टीना नैनीवाल, सीता कवंर एवं छात्र वर्ग 19 वर्ष में जसपालसिंह, हार्दिक रोज, अकमल खान, मैतार्या वैद, जितेन्द्र सिंह, 17 वर्ष छात्रा में यशस्वी, रीया, रीयानी जैसवाल, सरस्वती कवंर, 17 वर्ष छात्र वर्ग में कलानी आर्जव, दर्श सुराणा, साकेत बाहेती, शुभम जांगिड़, गोपाल सहित विजेता खिलाड़ियों को पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सुनिता वर्गी एवं अतिथियों के द्वारा विजेताओं को मेडल पहनाकर स्मृती चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र भेंट किये गये।

इस मौके पीईईओ सुनिता वर्गी ने बताया की जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी आज से राज्य स्तर के लिए चयनित हो चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी राज्य स्तर की तैयारी करे ताकी राज्य स्तर पर विजेता बनने के बाद राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त होगा । वही उन्होने खिलाड़ियों को बधाई देते हुऐ उज्जवल भविष्य की कामना की। वही आयोजन में सहयोग देने ाले शारिरिक शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ एवं आंगतुक शिक्षक ,शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया। वही विजेता खिलाड़ियों के लिए स्मृती चिन्ह की व्यवस्था गोबरराम बामणिया एवं विद्यालय के कनिष्ठ लिपिक मगराज कटारिया के द्वारा करवायी गयी। इस मौके प्रधानाचार्य लोकेश कुमार पालीवाल, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश सांखला, ठाकुरदत्त, नरपतसिंह चारण, प्रतापसिंह राठौड़, मांगीलाल पालीवाल, संजु चौधरी, मालाराम गूंदी, कांता जांगिड़, अरूणा जोशी, राजीव, अनिल सहित कार्मिक मौजूद थे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!