नारद जोधपुर। शहर में मंगलवार को गणपति उत्सव की शुभारंभ हुआ, तो हर इलाके में घरों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित हुईं। एक तरफ जहां रातानाडा गणेश मंदिर में अलसुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, तो वहीं दूसरी ओर, हर गली-घर में लोग भगवान श्री गणेश के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना के साथ प्रतिमा स्थापित कर पूजन में जुट गए। हर जगह ढोल थाली के साथ श्री गणेश प्रतिमाएं लेने पहुंचे और इन्हें उचित स्थानों पर स्थापित किया। इससे पहले प्रतिमा स्थापित करने के लिए उन स्थानों को भव्य तरीके से सुसज्जित कर रंग-बिरंगी लाइटों से रोशनी भी की गई।