23 C
Jodhpur

गणपति उत्सव की धूम : घर-घर बिराजे श्री गणेश

spot_img

Published:

नारद जोधपुर। शहर में मंगलवार को गणपति उत्सव की शुभारंभ हुआ, तो हर इलाके में घरों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित हुईं। एक तरफ जहां रातानाडा गणेश मंदिर में अलसुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, तो वहीं दूसरी ओर, हर गली-घर में लोग भगवान श्री गणेश के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना के साथ प्रतिमा स्थापित कर पूजन में जुट गए। हर जगह ढोल थाली के साथ श्री गणेश प्रतिमाएं लेने पहुंचे और इन्हें उचित स्थानों पर स्थापित किया। इससे पहले प्रतिमा स्थापित करने के लिए उन स्थानों को भव्य तरीके से सुसज्जित कर रंग-बिरंगी लाइटों से रोशनी भी की गई।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!