खुश खबर !
राजस्थान के टैलेंटेड स्टूडेंट्स के लिए विदेशों में स्थित टॉप यूनिवर्सिटीज से अपनी हायर एजुकेशन पूरी करने का ख्वाब अब आसानी से पूरा हो सकेगा। राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश के 200 मेधावी विद्यार्थियों को ऑक्सफोर्डए हार्वर्ड और स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे दुनिया की चुनिंदा 50 संस्थानों में हायर एजुकेशन की सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए इसी सत्र से राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस आरजीएस योजना शुरू कर दी गई है। इसके लिए आगामी 22 अक्टूबर से आवेदन किए जा सकेंगे। सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को इस योजना की घोषणा की थी।
विभाग ने तेजी से कार्य करते हुए इस पर नियम.कायदे बनाकर यह योजना इसी सत्र से लागू कर दी है। खास बात यह है कि दुनिया के नामचीन संस्थानों को इस योजना में शामिल किया गया है। प्रदेश की गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि योजना के तहत ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड और स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे दुनिया के नामचीन 50 संस्थानों से स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी एवं पोस्ट डॉक्टोरल स्तर पर अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों के यात्रा किराया और ट्यूशन फीस सहित सम्पूर्ण खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए केवल मानवीकी से संबंधित विषयों के अध्ययन के लिए ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। हर साल 200 मेधावी विद्यार्थियों में से 30 फीसदी अवार्ड छात्राओं के लिए चिह्नित रखते हुए 60 छात्राओं को अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अब प्रदेश के मेघावी छात्र.छात्राएं पढ़ेंगी ऑक्सफोर्ड और हार्वर्ड यूनिवर्सिटीज में, खर्च उठाएगी राजस्थान सरकार
Related articles