23 C
Jodhpur

महालक्ष्मी बी.एड महाविद्यालय में नए सत्र की शुरूआत

spot_img

Published:

जोधपुर। श्री महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री मनोहरलाल पुंगलिया ने बताया कि श्री महालक्ष्मी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बी.एड. व बी. ए. बी. एड के नवीन सत्र का आगाज किया गया । कार्यक्रम में सचिव श्री अनुराग लोहिया ने बताया कि महाविद्यालय में सर्वोत्तम शिक्षण संसाधनों व प्रशिक्षण विधियों द्वारा अध्यापन कराया जाता है । कोषाध्यक्ष सी.ए. श्री पंकज राठी द्वारा नवीन छात्राध्यापिकाओं को चुनौतियों का सामना करते हुए कामयाबी प्राप्त करने का संदेश दिया गया। बी. एड. प्रभारी श्रीमती अरुणा तापड़िया ने महिला शिक्षा में महाविद्यालय के योगदान के बारे में बताते हुए सभी छात्राओं को विश्वास दिलाया कि यह महाविद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में उनका पूर्ण योगदान करेगा । सभी व्याख्याताओं ने अपना परिचय देते हुए शुभकामनाएं दी । महाविद्यालय की व्याख्याता श्रीमती आरती शर्मा ने बी.एड व श्री ललित कुमार ने बी. ए. बी.एड. की वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. संध्या शुक्ला ने कहा कि अनुभव साझा करने से ही टीमवर्क अच्छा होता है और नवीन छात्राध्यापिकाओं के अभिभावकों को भी पूर्ण विश्वास दिलाया कि सभी छात्राध्यापिकाओं के पूर्ण विकास हेतु महाविद्यालय सदैव तत्पर रहेगा साथ ही प्राचार्या ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्थान की सभी इकाइयों के प्राचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरुणा शर्मा ने किया।

Beginning of new session in Mahalaxmi B.Ed College

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!