नारद मतोड़ा। फलोदी जिला पुलिस के मतोड़ा थाने की टीम ने एक ट्रक में भरी 360 पेटी अवैध शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का ट्रक जब्त कर पुलिस अब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक (फलोदी) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि पुलिस थाना मतोड़ा द्वारा भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 360 कार्टुन के साथ दो अभियुक्त 1186 नमक मण्डी मैन बाजार अमृतसर पुलिस थाना डीडविजन जिला अमृतसर पंजाब निवासी मनीराणा (30) पुत्र जगतराम ठाकुर तथा रिचोह पुलिस थाना रामशहर जिला सालन हिमाचल प्रदेश निवासी राकेश कुमार (29) पुत्र श्रीराम राजपुत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय फलोदी पर अपराध गोष्ठी व समीक्षा बैठक के दौरान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर, रेंज जोधपुर द्वारा थानाधिकारी मतोड़ा मय टीम को नकद राशि व प्रशंसा पत्र से पुरूस्कृत किया।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले भर में अवैध शराब व मादक पदार्थ की धरपकड़़ का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिले के समस्त थानाधिकारियों को थाना स्तर पर अलग अलग टीमें बनाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने बाबत निर्देश दिये गये। अभियान के तहत सौरभ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व शंकरलाल मंसुरिया वृताधिकारी लोहावट के निर्देशन में मतोड़ा थानाधिकारी अचलाराम के नेतृत्व मे टीम द्वारा 23 सितम्बर को हैड कानि घेवरराम मय जाब्ता द्वारा विशेष आसुचना संकलन कर मुखबीर ईतलानुसार भारत माला रोड होते हुए पंजाब से डीसा गुजरात ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के 360 कार्टुन बरामद कर दो मुलजिमान 1186 नमक मण्डी मैन बाजार अमृतसर पुलिस थाना डीडविजन जिला अमृतसर पंजाब निवासी मनीराणा (30) पुत्र जगतराम ठाकुर तथा रिचोह पुलिस थाना रामशहर जिला सालन हिमाचल प्रदेश निवासी राकेश (29) कुमार पुत्र श्रीराम राजपुत को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक नम्बर HP-92A-2010 को जब्त कर अभियुक्तगण के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अभियुक्तगण को 24 सितम्बर को पीसी रिमांड हेतु पेश अदालत किया ।
बरामद शराब का विवरणः-
01- ALL SEASONS GOLDEN COLLECTION RESERVE WHISKY के 81 कार्टन
02- MC DOWELLS NO 1 DELUXE WHISKY ORIGINAL के 211 कार्टन
03- ROYAL CHALLENGE FINE RESERVE WHISKY के 68 कार्टन
जब्त ट्रक :- HP-92A-2010
कार्यवाही टीम को नकद राशि व प्रशंसा पत्र से पुरूस्कृत किया
मतोड़ा थानाधिकारी अचलाराम ढाका मय टीम हैड कानि घेवरराम, अनोपाराम, कानि भरमलराम, सुनील, पीथाराम, मुलसिंह, महेन्द्र, रेखाराम, देवीसिंह, चालक कानि धर्माराम की मुख्य भुमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय फलोदी पर अपराध गोष्ठी व समीक्षा बैठक के दौरान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर, रेंज जोधपुर द्वारा थानाधिकारी मतोड़ा मय टीम को नकद राशि व प्रशंसा पत्र से पुरूस्कृत किया गया।