23 C
Jodhpur

करीना कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक, इन सेलेब्स ने मनाया ईस्टर का जश्न, फैंस को ऐसे किया विश

spot_img

Published:

 देश भर में आज ईस्टर 2023 का फेस्टिवल को लोग बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. हर कोई ईस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें और विशेस शेयर कर रहा है. ऐसे में भला बॉलीवुड के फिल्मी सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं. ईस्टर (Easter 2023) को लेकर तमाम सेलेब्स फैंस को बधाईयां देते हुए अपनी फोटो भी इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं. 

इन सेलेब्स ने दी फैंस को ईस्टर की बधाई

हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर संडे को लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. करीना की ये फोटो ईस्टर सेलिब्रेशन के दौरान की हैं. इन फोटो में करीना के बेटे तैमूर अली खान पटौदी,पति सैफ अली खान और छोटे बेटे जहांगीर ननद सोहा अली खान की बेटी इनाया के साथ नजर आ रहे हैं.  इन तस्वीरों के साथ करीना ने फैंस को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं.

इसके अलावा सैफ अली खान की बहन और बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस सोहा अली खान ने इंस्टा स्टोरी में बच्चों के ईस्टर सेलिब्रेशन की वीडियो को शेयर किया है. जिससे ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि पटौदी खानदान ने किस कदर ईस्टर का जश्न मनाया है. सोहा के अलावा बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, मालइका अरोड़ा और अनन्या पांडे ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए सभी को ईस्टर के खास फेस्टिवल की बधाईंयां दी हैं.  वहीं सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती की फोटो इंस्टा स्टोरी में शेयर कर फैंस को ईस्टर विश किया है.





अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने भी किया ईस्टर विश

इन तमाम सेलेब्स के अलावा हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में फैंस को ईस्टर (Easter 2023) विश किया है. दूसरी और फिल्म तेजाब में माधुरी के को-स्टार और सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अपने चाहने वालों को ईस्टर की शुभकामनाएं दी है. इस तरह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों ने फैंस को ईस्टर विश किया है और अपनी ईस्टर सेलिब्रेशन की तस्वीरों की झलक भी दिखाई है.


[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!