25.4 C
Jodhpur

ग्रेड-पे सहित 11 सूत्रीय मांगें: सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायकों का आंदोलन जारी

spot_img

Published:

आई टी कार्मिकों ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

– प्रदेशभर के करीब 50 विभागों के 6 हजार से ज्यादा ये कार्मिक हैं सामूहिक अवकाश पर

जोधपुर। ग्रेड-पे सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 अप्रैल से आंदोलन कर रहे सहायक प्रोग्रामर व सूचना सहायकों का अनिश्चितकालीन अवकाश लगातार जारी है। जिले के समस्त सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर गुरुवार को चौथे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान आईटी कर्मियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रैली निकाली कर विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर के 6 हजार से ज्यादा कार्मिकों के इस आदोलन के चलते तकरीबन 50 से ज्यादा विभागों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसी बीच मंत्रालयिक कर्मचारियों के आंदोलन की वह से भी अधिकांश दफ्तर खाली नजर आ रहे हैं।

राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला इकाई जोधपुर के तत्वावधान में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सभी सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक (आई.टी. कार्मिक) पिछले चार दिन से सामूहिक अवकाश पर हैं। संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष सुमेरराम चौधरी ने बताया कि आईटी कार्मिक लंबे समय से ग्रेड-पे सहित 11 मांगों को लेकर विभिन्न स्तर पर ज्ञापन प्रेषित कर सरकार से अपील कर रहे हैं, लेकिन हमारी अनदेखी की जा रही है। गत वर्ष सितम्बर को लिखित विभागीय समझौता होने के बावजूद भी मांगों के निस्तारण हेतु विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से संघ में रोष व्याप्त है।

चौधरी के अनुसार सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक अपनी 11 सूत्रीय मांग एवं विगत दो दशकों से वेतन विसंगति, सहायक प्रोगामर की ग्रेड-पें 4200 एवं सूचना सहायक की ग्रेड-पे 3600 करने के साथ ही हार्ड ड्युटी भत्ता, शैक्षणिक योग्यता में बदलाव, सूचना सहायक पद का नाम परिवर्तन एसीपी एवं प्रोग्रामर के पदों में विभागीय आरक्षण जैसी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे है। राज्य सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने की स्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आगामी 3 मई से जयपुर में अनिश्चितकालीन महापडाव डाला जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे जब तक नहीं मानी जाएगी तब तक सामूहिक अवकाश निरंतर जारी रहेगा।

आंदोलन के चलते ये कार्य हो रहे प्रभावित

जिले में समस्त कंप्यूटर (आईटी) से संबंधित  कार्य सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर की ओर से सम्पादित किए जाते हैं। 24 अप्रेल से कार्मिकों के सामूहिक अवकाश एवं 3 मई से महापड़ाव जयपुर पर जाने से राज्य सरकार की समस्त ई-गवर्मेंट योजनाओं के कार्य, महंगाई राहत कैंपों में रेजिस्ट्रेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!