38.2 C
Jodhpur

यू-विन पोर्टल का दिया प्रशिक्षण,मिशन इंद्रधनुष 5.0 का कवरेज होगा आसान

spot_img

Published:

नारद भोपालगढ़। भोपालगढ़ ब्लॉक चिकित्सा विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की एंट्री के लिए यू विन पोर्टल के प्रशिक्षण मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी की मौजूदगी में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षण श्याम सुंदर शर्मा व नवनीत निर्वाण ने दिया। बीसीएमओ डॉ दिलीप चौधरी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 अगस्त माह से संचालित होगा। अभियान के अंतर्गत जिले में टीकाकरण से वंचित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। बच्चों का हेड काउंट सर्वे करवाकर उन्हें चिन्हित किया जायेगा। बीसीएमओ डॉ. चौधरी ने बताया कि पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की एंट्री आधार कार्ड से एवं शिशुओ की एंट्री माता-पिता के आधार कार्ड से की जायेगी जिससे गर्भवती महिलाओं व शिशुओं का देश में कहीं भी टीकाकरण होने पर यू विन पोर्टल पर एंट्री हो सकेगी तथा पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण की सूचना हर जगह उपलब्ध हो सकेगी। यू विन पोर्टल पर एंट्री होने से ममता कार्ड और टीकाकरण कार्ड की अब आवश्यकता नहीं रहेगी।इस दौरान डॉक्टर लोकेंद्र चौधरी, डॉ सुमन चौधरी, डॉ सुनील कुमार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रीति रामदेव, सरोज जाखड़, कल्पना, प्रियंका प्रजापत, मंजू सेंवर, सुशीला, रामकंवरी, पुष्पा, सरोज गोदारा, रामजोत, ज्योत्सना, प्रमिला, शारदा, मंजू गोदारा, रामेश्वरी, शशिकुमारी सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

तीन चरणों में आयोजित होगा अभियान

बीसीएमओ डॉ. चौधरी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का आयोजन तीन चरणों में किया जायेगा। प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर और तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। बच्चों को नियमित टीकाकरण से पांच साल में बीसीजी, हिपेटाइटिस, डिप्थीरिया, पोलियो जैसे टीके सात बार लगाए जाते है। बच्चों के जन्म के समय, डेढ़ माह पर, ढाई माह पर, साढ़े तीन माह पर, नौ माह पर डेढ़ साल पर व पांच वर्ष पूर्ण होने पर टीके लगाए जाते हैं। इन टीकों से वंचित बच्चों को टीकाकरण करने अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!